profilePicture

चार को विधानसभा का घेराव करेंगे पारा शिक्षक

मवि गीता आश्रम में पारा शिक्षकों की बैठक हुईचतरा. मवि गीता आश्रम परिसर में शनिवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ (चतरा जिला इकाई) की बैठक हुई. चार अगस्त को विधानसभा का घेराव करने व इसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया़ इसमें राज्य भर से 80 हजार शिक्षक भाग लेंगे़ बैठक में सर्वसम्मति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 3:59 PM

मवि गीता आश्रम में पारा शिक्षकों की बैठक हुईचतरा. मवि गीता आश्रम परिसर में शनिवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ (चतरा जिला इकाई) की बैठक हुई. चार अगस्त को विधानसभा का घेराव करने व इसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया़ इसमें राज्य भर से 80 हजार शिक्षक भाग लेंगे़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार विधानसभा चुनाव से पूर्व अगर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार व मानदेय वृद्धि को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो पारा शिक्षक विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे़ बैठक की अध्यक्षता अभय कुमार सिंह ने की़ मौके पर ब्रज बिहारी, राजेश कुमार मदन पाठक, सरेश सिंह, झलकू साव, सुनील कुमार, कृष्णा कुमार, संजय कुमार सिंह, अभय कुमार, सोनू कुमार, मुरारी साव, श्यामलाल कुमार आदि मौजूद थे. क्या हैं मांगें जेटेट सफल पारा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने, 2008 में बनी गिरिनाथ सिंह कमेटी के प्रावधान को लागू करने, सभी पारा शिक्षकों का मानदेय 18 हजार करने व पारा शिक्षकों की असामयिक मौत पर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version