वाहनों के काजगात की जांच की गयी
सिमरिया. डीटीओ अंबर कुमार व एसडीओ सुधीर बाड़ा ने शनिवार को सिमरिया में वाहनों के कागजात की जांच की़ उन्होंने बकाया टैक्स व इंश्योरेंस की जांच की़ इस दौरान 52 हजार रुपये की वसूली हुई़ एसडीओ श्री बाड़ा ने कहा कि क ई वाहन मालिक बिना टैक्स जमा किये वाहन चला रहे हैं़ टैक्स चोरी […]
सिमरिया. डीटीओ अंबर कुमार व एसडीओ सुधीर बाड़ा ने शनिवार को सिमरिया में वाहनों के कागजात की जांच की़ उन्होंने बकाया टैक्स व इंश्योरेंस की जांच की़ इस दौरान 52 हजार रुपये की वसूली हुई़ एसडीओ श्री बाड़ा ने कहा कि क ई वाहन मालिक बिना टैक्स जमा किये वाहन चला रहे हैं़ टैक्स चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा़ कई वाहनों की जांच की गयी़ कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया़