जवानों को घायलावस्था में रक्त रोकने का प्रशिक्षण

फोटो : प्रशिक्षण लेते सीआरपीएफ के जवान 2 सीएच 5 में़ चतरा. सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को जवानों को मुठभेड़ में घायल होने के दौरान रक्त क्षरण को रोकने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया़ अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ड्यूटी के दौरान घायल हुए जवानों को रक्त रोकने की जानकारी दी़ सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

फोटो : प्रशिक्षण लेते सीआरपीएफ के जवान 2 सीएच 5 में़ चतरा. सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को जवानों को मुठभेड़ में घायल होने के दौरान रक्त क्षरण को रोकने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया़ अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ड्यूटी के दौरान घायल हुए जवानों को रक्त रोकने की जानकारी दी़ सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एनएन मंडल व डॉ प्रवीण कुमार ने प्रशिक्षण दिया. चिकित्सकों ने बताया कि अधिक रक्तस्राव होने से घायल जवान की मौत होने का डर बना रहता है़ इस मौके पर कमांडेंट बीके वर्मा, डीएस यादव, आरआर तिवारी व डॉ सुदीप कुमार के अलावा बटालियन के अधिकारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version