झारखंड सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है : रघुवर दास

चतरा/रांची : प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से राज्य के 13 लाख 77 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं. उन्हें योजना के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा, ‘आज मुझे भी चतरा में किसानों के बीच रहकर उन्हें यह राशि डीबीटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 9:14 PM

चतरा/रांची : प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से राज्य के 13 लाख 77 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं. उन्हें योजना के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा, ‘आज मुझे भी चतरा में किसानों के बीच रहकर उन्हें यह राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान करना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच नहीं जा सका. इसका मुझे अफसोस है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए जिस प्रकार कृषि विभाग और सभी जिलों के अधिकारी लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है. कहा कि राज्य के 35 लाख किसानों का निबंधन किया जा रहा है, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिल सके.

श्री दास ने कहा कि कृषि विभाग की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि वर्तमान में राज्य सरकार झारखंड के 26 लाख किसानों को योजनाओं का लाभ दे पा रही है. कृषि सचिव सहित कृषि विभाग, जिला प्रशासन और राज्य के किसानों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह ने किसानों को डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया. झारखंड के 13 लाख 77 हजार किसानों के खाते में 276 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम स भेजी गयी. प्रथम किस्त के तहत 6,20,961 रुपये, द्वितीय किस्त के तहत 3,41,646 रुपपये और तृतीय किस्त के तहत 4,15,367 रुपये उनके खाते में डाले गये.

Next Article

Exit mobile version