चतरा : जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लोगों ने ली एकता की शपथ
चतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, डालटनगंज इकाई की ओर से चतरा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर […]
चतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, डालटनगंज इकाई की ओर से चतरा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. इसके पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकजुटता और अखंडता की मिसाल हैं.
उपायुक्त ने कहा कि उनके बताये हुए मार्गों पर चलने से हम एकजुट रह सकते हैं. आजादी के पश्चात देश की रियासतों को उन्होंने एक किया जिससे भारत अखंड रहा. हमें भी आपसी एकजुटता का संदेश देते हुए भाईचारे के साथ रहना चाहिए और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए.
इसके पूर्व उपायुक्त ने मौके पर मौजूद स्कूली बच्चों, पुलिस पदाधिकारियों, जवानों, प्रशासिनक पदाधिकारियों समेत उपस्थित सभी लोगों को एकजुटता की शपथ दिलायी. पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोए रखा. हम एकजुटता से रहें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
कार्यक्रम के दौरान सांग एंड ड्रामा के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिले के डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसडीओ राजीव कुमार, डीआईओ राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, एसडीपीओ वरुण रजक, सिविल सर्जन अरुण कुमार पासवान, जिला खेल पदाधिकारी हारुण रशीद, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार, बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं और शिक्षिकाएं, प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र और शिक्षक, पुलिस केंद्र के जवान, सीआरपीएफ 190 बटालियन के अनिल सिंह, राम दास, विनोद कुमार और अन्य जवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
क्विज और भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
एकता दिवस के मौके पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वालों में बालिका उच्च विद्यालय की दुर्गा कुमारी, छाया कुमारी, तबशीला नाज, कुमारी तनु, पल्लवी कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय के ऋत्विक कुमार, मो. सदमान, अमन कुमार, अर्षित गोयल और राजन कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं, रन फॉर यूनिटी में भी अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इनमें सुमिता कुमारी, निक्की कुमारी और प्रीती कुमारी के नाम शामिल हैं.
रन फॉर यूनिटी में दौड़े चतरावासी
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर चतरा में फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डालटनगंज इकाई की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी की शुरुआत 31 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे चतरा के जतराहीबाग स्थित स्वर्ण जयंती चौक से जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इसके पश्चात उपस्थित लोग भारत माता के जयकारे लगाते हुए जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम तक पहुंचे. रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ने वाले लोग काफी उत्साहित थे. लगभग 1.5 किलोमीटर की दौड़ में जिले के डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसडीओ राजीव कुमार, डीआईओ राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, एसडीपीओ वरुण रजक, सिविल सर्जन अरुण कुमार पासवान, जिला खेल पदाधिकारी हारुण रशीद, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार, बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं और शिक्षिकाएं, प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र, पुलिस केंद्र के जवान, सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.