मुआवजे की मांग को लेकर रांची में छह को धरना
प्रतापपुर. उग्रवादी हिंसा के शिकार हुए लोगों के आश्रितों की बैठक रविवार को राष्ट्रीय जनक्रांति मोरचा के अध्यक्ष मिस्टर आलम के आवास पर हुई़ बैठक में सरकार द्वारा मुआवजा व नौकरी नहीं देने पर रोष व्यक्त किया गया़ मुआवजे की मांग को लेकर छह अगस्त को बिरसा चौक रांची में धरना देने का निर्णय लिया […]
प्रतापपुर. उग्रवादी हिंसा के शिकार हुए लोगों के आश्रितों की बैठक रविवार को राष्ट्रीय जनक्रांति मोरचा के अध्यक्ष मिस्टर आलम के आवास पर हुई़ बैठक में सरकार द्वारा मुआवजा व नौकरी नहीं देने पर रोष व्यक्त किया गया़ मुआवजे की मांग को लेकर छह अगस्त को बिरसा चौक रांची में धरना देने का निर्णय लिया गया़ बैठक में सैयद खादिर, अकील, संजय कुमार सिंह, संजय पासवान, शहादत हुसैन, एराजुल खां, गुंजरी देवी आदि मौजूद थे.