विधायक ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया

फोटो : योजना का शिलान्यास करते विधायक, हंटरगंज 1 में़ हंटरगंज. विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को बारागांवा में एआइपी की दो योजनाओं का शिलान्यास किया़ 49 लाख की लागत से धौलाचक से आमिन चेकडैम बांध से आहर तक पथ (दो किमी) का निर्माण किया जायेगा. वहीं 38 लाख की लागत से पांच पुलिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

फोटो : योजना का शिलान्यास करते विधायक, हंटरगंज 1 में़ हंटरगंज. विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को बारागांवा में एआइपी की दो योजनाओं का शिलान्यास किया़ 49 लाख की लागत से धौलाचक से आमिन चेकडैम बांध से आहर तक पथ (दो किमी) का निर्माण किया जायेगा. वहीं 38 लाख की लागत से पांच पुलिया का निर्माण किया जाना है़ विधायक ने बताया कि पथ व पुलिया के निर्माण से मीरपुर, शेरपुर, आमिन, मायापुर, खरौना, गोसपुर, भागेबार आदि गांव के लोग लाभान्वित होंगे़ इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक से सिंचाई के लिए जबड़ा बांध से मीरपुर तक पाइप लाइन बिछाने की मांग की़ वहीं मीरपुर गहरी नदी पर पुल बनाने व बारागांवा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की मांग की़ मौके पर जैनेंद्र सिंह, चंद्रदेव यादव, कौलेश्वर यादव, देवलाल यादव, कपिल मियां, जमील अंसारी, सरदार प्रकाश सिंह, मदन चौधरी, महेश सिंह यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version