रामचरित मानस में आध्यात्मिक जीवन के कई रहस्य
-गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी फोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते शिवानंद बाबा 3 सीएच 2 में़ चतरा. चतरा जिला संतमंत-सत्संग समिति की ओर से रविवार को महर्षि आश्रम में संत कवि तुलसी दास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी़ जयंती समारोह में कई लोग शामिल हुए. धनबाद से आये शिवानंद बाबा व स्वामी […]
-गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी फोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते शिवानंद बाबा 3 सीएच 2 में़ चतरा. चतरा जिला संतमंत-सत्संग समिति की ओर से रविवार को महर्षि आश्रम में संत कवि तुलसी दास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी़ जयंती समारोह में कई लोग शामिल हुए. धनबाद से आये शिवानंद बाबा व स्वामी रवींद्र ब्रह्मचारी ने गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. शिवानंद बाबा ने क हा कि रामचरित मानस तुलसी दास जी की अद्वितीय रचना है़ इसमें सांसारिक व आध्यात्मिक जीवन के कई रहस्यों का उल्लेख है़ तुलसी दास पहले संत, बाद में कवि बने़ उन्होंने समाज मंे समता व एकता लाने का कार्य किया़ समारोह का शुभारंभ स्तुति व विनती के साथ किया गया़ इसके बाद कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये़ कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा जिला के मदन मोहन लाल, नंदकिशोर प्रजापति, श्रीमती तारा देवी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी़