प्रखंड में डायरिया का प्रकोप जारी

सिमरिया. प्रखंड मंे डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है़ गोवा खुर्द के भुइयां टोला के बाद अब हफुआ के डोकिया टोला में डायरिया फैल गया है़ रविवार को डोकिया टोला में तेतर भुइयां, राम कुमार भुइयां, पार्वती देवी, जीरवा देवी, दीपक कुमार, परमेश्वर भुइयां डायरिया से ग्रसित है़ ग्रामीणों की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

सिमरिया. प्रखंड मंे डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है़ गोवा खुर्द के भुइयां टोला के बाद अब हफुआ के डोकिया टोला में डायरिया फैल गया है़ रविवार को डोकिया टोला में तेतर भुइयां, राम कुमार भुइयां, पार्वती देवी, जीरवा देवी, दीपक कुमार, परमेश्वर भुइयां डायरिया से ग्रसित है़ ग्रामीणों की सूचना पर रेफरल अस्पताल से एक चिकित्सक दल उक्त स्थान पहुंचकर लोगों का इलाज किया़ मौके पर डॉ एकरामुल हक ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक गंदगी होने से लोग डायरिया से ग्रसित हो रहे है़

Next Article

Exit mobile version