ओके- फोटो- मो एहतेशाम ने मारी बाजी
फोटो : सिमरिया 2 में, पुरस्कार प्राप्त करते एहतेशाम़ सिमरिया. इंटर महाविद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय स्व रामचंद्र राम मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ़ प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल हुए़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी चतरा के मो एहतेशाम को स्व राम की पत्नी सीता देवी ने 2500 रुपये […]
फोटो : सिमरिया 2 में, पुरस्कार प्राप्त करते एहतेशाम़ सिमरिया. इंटर महाविद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय स्व रामचंद्र राम मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ़ प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल हुए़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी चतरा के मो एहतेशाम को स्व राम की पत्नी सीता देवी ने 2500 रुपये व मेडल देकर पुरस्कृत किया़ जबकि दूसरे बबलू कुमार, तीसरे विवेक कुमार, चौथे आशीष कुमार और पांचवें स्थान पर रहने वाले मो तसलीम को भी राशि और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया़ मौके पर एसोसिएशन के आकिद खां, अनिल सिंह, मो रुस्तम, बॉबी सिंह, मो मातूम, मो फारुख, मो कौसर, ठाकुर विनोद प्रताप और रवि कुमार शामिल थे़