झांसा देकर नाबालिग से शादी रचाने मंदिर पहुंचा
टंडवा : चुंदरू धाम सूर्य मंदिर में एक उम्रदराज व्यक्ति द्वारा नाबालिग से विवाह करने की सूचना पर कुछ लोग मंदिर पहुंचे. लोगों ने विवाह रुकवाते हुए उक्त व्यक्ति को टंडवा पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही नाबालिग को मुक्त कराया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]
टंडवा : चुंदरू धाम सूर्य मंदिर में एक उम्रदराज व्यक्ति द्वारा नाबालिग से विवाह करने की सूचना पर कुछ लोग मंदिर पहुंचे. लोगों ने विवाह रुकवाते हुए उक्त व्यक्ति को टंडवा पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही नाबालिग को मुक्त कराया.
उत्तर प्रदेश के सहाजापुर जिले के सुल्तानपुर निवासी ध्रुपद पटेल (पिता नंद राव) थाना क्षेत्र के नये पारम निवासी जगनाथ महतो की 12 वर्षीय पुत्री से विवाह रचाने टंडवा आया था. लड़की कन्या मवि में छठी की छात्र है. मंगलवार देर रात ध्रुपद लड़की के माता-पिता के साथ विवाह रचाने मंदिर पहुंचा.
वहीं लड़की के मामा बालदेव महतो (केरेडारी खपिया) ने ग्रामीणों को सूचना दी कि उक्त व्यक्ति बहला-फुसला कर पैसे की लालच देकर लड़की से शादी रचा रहा है. लड़की के मामा का आरोप है कि शादी के बाद वह लड़की को बेचने की तैयारी में था. लड़की को उसके पिता को सौंप दिया गया. साथ ही उक्त व्यक्ति को हिदायत देकर छोड़ा गया.