….सिमरिया में झंडोत्तोलन के समय निर्धारित
फोटो सिमरिया 1 में : बैठक करते एसडीओ व अन्य सिमरिया. स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एसडीओ सुधीर बाड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई़ बैठक में झंडोत्तोलन की समय सारिणी निर्धारित की गयी़आठ बजे सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8.30 बजे अनुमंडल कार्यालय, नौ बजे प्रखंड कार्यालय, 9.20 बजे थाना परिसर […]
फोटो सिमरिया 1 में : बैठक करते एसडीओ व अन्य सिमरिया. स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एसडीओ सुधीर बाड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई़ बैठक में झंडोत्तोलन की समय सारिणी निर्धारित की गयी़आठ बजे सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8.30 बजे अनुमंडल कार्यालय, नौ बजे प्रखंड कार्यालय, 9.20 बजे थाना परिसर में, 9.25 बजे रेफरल अस्पताल में, 9.30 बजे सिमरिया इंटर महाविद्यालय में, 9.35 बजे सीडीपीओ कार्यालय में, 9.40 बजे वन विभाग कार्यालय में, 9.45 बजे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में़, 10 बजे अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय, 10.30 बजे जेके चिल्ड्रेन एकेडमी में झंडोत्तोलन किया जायेगा़ सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी़ फुटबॉल मैच को लेकर चर्चा की गयी़ बैठक में प्रमुख रोहिनी देवी, बीडीओ लीना प्रिया, उप प्रमुख बलदेव ठाकुर, रघुनाथ प्रसाद, उमाशंकर सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह, मुखिया मनोरंजन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे़