लेंबोइया मंदिर का गुबंद 60 फीट ऊंचा होगा

पत्थलगड्डा. प्रखंड के प्रसिद्ध लेंबोइया मंदिर प्रांगण में मंदिर विकास समिति व निर्माण समिति की बैठक ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई़ साथ ही निर्माण के लिए प्रखंड के सभी घर से चंदा की राशि निर्धारित की गयी़ इस दौरान कई लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:01 PM

पत्थलगड्डा. प्रखंड के प्रसिद्ध लेंबोइया मंदिर प्रांगण में मंदिर विकास समिति व निर्माण समिति की बैठक ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई़ साथ ही निर्माण के लिए प्रखंड के सभी घर से चंदा की राशि निर्धारित की गयी़ इस दौरान कई लोगों ने अपनी ओर से बढ़-चढ़ कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की़ ज्ञात हो कि मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है़ भव्य मंदिर बनाने के लिए मंदिर निर्माण समिति हर संभव प्रयास कर रही है़ 60 फीट ऊंचा गुंबद बनाने के लिए महाराष्ट्र से कारीगर आये हंै़ बैठक में बलदेव राम दांगी, बासुदेव तिवारी, दुली राम दांगी, उदय अग्रवाल, रंजीत गुप्ता, जसपाल दांगी, नवीन कुमार, संजय ठाकुर, अरूण अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version