17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा विधानसभा सीट : 10 किमी पैदल चल कर पहुंचे कुंदा-कान्हाचट्टी के वोटर

चतरा : चतरा विधानसभा सीट के सिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. यहां के कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. जबकि महिला-पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग कतार लगी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह होते ही लोग मतदान करने पहुंच गये थे. वहीं शहरी इलाकों में दस बजे […]

चतरा : चतरा विधानसभा सीट के सिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. यहां के कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. जबकि महिला-पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग कतार लगी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह होते ही लोग मतदान करने पहुंच गये थे.
वहीं शहरी इलाकों में दस बजे के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ा. नक्सल प्रभावित कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड की कई पंचायतों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीआइएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी समेत अर्द्धसैनिक बलों की 32 कंपनी के अलावा आइआरबी, झारखंड जगुवार, झारखंड सीसीयू व जिला बल के जवान तैनात थे. कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पहुंच गये थे.
इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता उत्साहित थी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुंदा व कान्हाचट्टी के मतदाता दस किमी से अधिक पैदल दूरी तय कर मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. चतरा सीट के 119 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करायी गयी. वहीं छह महिला और 26 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें