माह के अंत तक साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण करें : डीसी

फोटो : कल्याण विभाग की बैठक करते डीसी 4 सीएच 3 में चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को कल्याण विभाग की बैठक की़ बैठक में कल्याण विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की़ भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को दी़ साथ ही छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 10:02 PM

फोटो : कल्याण विभाग की बैठक करते डीसी 4 सीएच 3 में चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को कल्याण विभाग की बैठक की़ बैठक में कल्याण विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की़ भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को दी़ साथ ही छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण इसी माह के अंत तक करने का निर्देश दिया़ प्रधान सहायक ने कहा कि नाजिर द्वारा फाइल नहीं दी जा रही है़ इस पर उल्टे उपायुक्त ने प्रधान सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए फाइलों का निष्पादन समय पर करने का निर्देश दिया़ बैठक में डीडब्लूओ अवधेश प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विजय पासवान, सहायक अभियंता रामेश्वर साह समेत कई लोग उपस्थित थे़