डायरिया से और एक की मौत

सिमरिया : प्रखंड के गोवा खुर्द भुइयां टोली में सोमवार को धरमा भुइयां के पुत्र विजय कुमार (आठ वर्ष) की मौत हो गयी़ डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है़ चार दिन में तीन लोगों की मौत हो गयी़ जबकि दर्जनों लोग डायरिया से ग्रसित है़ं.... गांव में पांच दिनों से डायरिया फैला है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:02 AM

सिमरिया : प्रखंड के गोवा खुर्द भुइयां टोली में सोमवार को धरमा भुइयां के पुत्र विजय कुमार (आठ वर्ष) की मौत हो गयी़ डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है़ चार दिन में तीन लोगों की मौत हो गयी़ जबकि दर्जनों लोग डायरिया से ग्रसित है़ं.

गांव में पांच दिनों से डायरिया फैला है़ गांव में सबसे पहले धरमा के भाई करमा भुइयां की मौत गुरुवार की रात अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी़ समुचित इलाज नहीं होने के कारण तीन लोगों की मौत हुई है़ डायरिया से ग्रसित परमेश्वर भुइयां के पुत्र मनोज कुमार, पुत्री मंजु कुमारी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया़ डायरिया से ग्रसित गांव के करीब 25 लोगों का चलंत चिकित्सा द्वारा इलाज कराया गया़ मुखिया रजिया खातून द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया़

दूषित पानी पीने से रोग फैला : गांव में मात्र एक कुआं है़ जिसका दूषित पानी पीने से लोग डायरिया से ग्रसित हुए है़ं गांव का चापानल एक सप्ताह से खराब था़ शनिवार को चापानल बनाया गया़ गांव में अबतक 60 लोगों का इलाज कराया गया है़

चिकित्सकों की टीम भेजी गयी है :

उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि गांव में डायरिया से ग्रसित लोगों का चिकित्सकों की टीम भेज कर इलाज कराया जा रहा है़ चिकित्सकों को कैंप कर इलाज करने को कहा गया है़