चतरा : सिमरिया विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता काफी उत्साहित दिखे. युवा मतदाताओं ने कहा कि वोट करना संवैधानिक अधिकार है. राज्य के विकास के लिए मतदान किया है. बूथ संख्या 130 उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में पहली बार मतदान करने पहुंचा युगेश्वर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वोट किया है.
बूथ संख्या 128 में पहली बार मतदान करने पहुंची अंजली कुमारी ने कहा कि पहली बार मतदान करने में बहुत खुशी हो रही है. बेरोजगारों को रोजगार मिले व क्षेत्र का विकास हो इसे लेकर वोट किया. अंगीरा कुमारी ने कहा कि पहली बार जब मतदान करने पहुंचे तो मन में कई सवाल थे, लेकिन खुशी भी थी कि पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. बूथ संख्या 62 मध्य विद्यालय बेलगड्डा में आरती कुमारी व संजना कुमारी पहली बार मतदान करने पहुंची थी.
दोनों ने कहा कि राज्य के हित व विकास की सोच कर मतदान करने आये हैं. बूथ संख्या 86 में मतदान करने आये त्रिदेव कुमार ने कहा कि अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करने व विकास के नाम पर वोट करने आये हैं. बूथ संख्या 61 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदुवा में खुशबू कुमारी व आरती कुमारी पहली बार मतदान करने पहुंची. मतदान को लेकर दोनों काफी उत्साहित थीं.