दो वर्ष में भी नहीं बनी जलमीनार
प्रतापपुर. प्रखंड के टंडवा गांव में पीएचइडी की ओर से बनायी जा रही जलमीनार दो वर्षों में भी पूरा नहीं हुई, जबकि छह माह में ही दोनों जलमीनार का निर्माण पूरा करना था़ निर्माण कार्य 2011 में प्रारंभ हुआ है़ संवेदक राकेश कुमार हैं. जलमीनार नहीं बनने से लोग कुएं का दूषित पानी पीने को […]
प्रतापपुर. प्रखंड के टंडवा गांव में पीएचइडी की ओर से बनायी जा रही जलमीनार दो वर्षों में भी पूरा नहीं हुई, जबकि छह माह में ही दोनों जलमीनार का निर्माण पूरा करना था़ निर्माण कार्य 2011 में प्रारंभ हुआ है़ संवेदक राकेश कुमार हैं. जलमीनार नहीं बनने से लोग कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर है़ं यही वजह है कि गांव में डायरिया से लोग ग्रसित हो रहे हैं़