सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
चतरा. लाइन मुहल्ला निवासी स्व राजकुमार निषाद के पुत्र जैकी निषाद (25) की मौत बुधवार को हो गयी. उसका इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा था. जैकी 26 जून को निमिया घाट (धनबाद) में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था़ इस घटना में चार अन्य युवक की मौत हो गयी […]
चतरा. लाइन मुहल्ला निवासी स्व राजकुमार निषाद के पुत्र जैकी निषाद (25) की मौत बुधवार को हो गयी. उसका इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा था. जैकी 26 जून को निमिया घाट (धनबाद) में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था़ इस घटना में चार अन्य युवक की मौत हो गयी थी़ गुरुवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया़