एटीएम से पैसा उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय
चतरा. बैंक ग्राहकों से एटीएम का पिन कोड पूछ कर पैसा उड़ाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया़ बुधवार को राजपुर थाना के चारू गांव निवासी कुंदन कुमार शर्मा से किसी ने कंपनी के नाम पर एटीएम का पिन कोड यह कह कर पूछा कि आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया, इसे पुन: […]
चतरा. बैंक ग्राहकों से एटीएम का पिन कोड पूछ कर पैसा उड़ाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया़ बुधवार को राजपुर थाना के चारू गांव निवासी कुंदन कुमार शर्मा से किसी ने कंपनी के नाम पर एटीएम का पिन कोड यह कह कर पूछा कि आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया, इसे पुन: चालू करना है़ कुंदन ने उस व्यक्ति को अपना पिन कोड बता दिया़ गुरुवार को जब वह एटीएम से पैसे निकालने गया, तो उन्होंने देखा कि एकाउंट से 12500 रुपये की निकासी की जा चुकी थी़ मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई लोग ऐसे गिरोह के झांसे में आकर लाखों रुपये गवां चुके हैं.