सड़क दुर्घटना में दो घायल
टंडवा. टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ निर्माण के बाद बनायी गयी पुलिया के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क निर्माण के बाद इस पथ में आधा दर्जन से अधिक पुलिया बनायी गयी है, लेकिन प्राक्कलन के अनुसार पहुंच पथ नहीं बनाये जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही है़ बिंगलात के समीप पुलिया में […]
टंडवा. टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ निर्माण के बाद बनायी गयी पुलिया के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क निर्माण के बाद इस पथ में आधा दर्जन से अधिक पुलिया बनायी गयी है, लेकिन प्राक्कलन के अनुसार पहुंच पथ नहीं बनाये जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही है़ बिंगलात के समीप पुलिया में बने ठोकर से टक्कर खाकर गिरने से बाइक सवार बिंगलात निवासी प्रमोद वर्मा व कृष्णा वर्मा घायल हो गये़ प्रमोद को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.कहीं-कहीं पुलिया से सड़क पांच-छह इंच धंसी हुई है.