पार्टी टिकट देगी, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे : सुजीत
फोटो : टंडवा 1 में पत्रकारों से बात करते सुजीत भारती़ टंडवा. भाजपा नेता सुजीत भारती गुरुवार को टंडवा पहुंचे़ उन्होंने प्रखंड के मिश्रौल, धनगड़ा, तेलियाडीह, सेरनदाग, टंडवा , मिश्रौल, गाड़ीलौंग, सराढू आदि गांवों का दौरा किया़ समस्याओं से रूबरू हुए़ इसके बाद मंडल अध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि […]
फोटो : टंडवा 1 में पत्रकारों से बात करते सुजीत भारती़ टंडवा. भाजपा नेता सुजीत भारती गुरुवार को टंडवा पहुंचे़ उन्होंने प्रखंड के मिश्रौल, धनगड़ा, तेलियाडीह, सेरनदाग, टंडवा , मिश्रौल, गाड़ीलौंग, सराढू आदि गांवों का दौरा किया़ समस्याओं से रूबरू हुए़ इसके बाद मंडल अध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी अगर विधानसभा चुनाव में टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं. मौके पर मंडल अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, युवा अध्यक्ष अजय सिंह, किसान मोरचा अध्यक्ष जगदीश महतो आदि मौजूद थे.