चतरा : 16 लाख मजदूरों के बीच बांटे जायेंगे वस्त्र : सत्यानंद भोक्ता
चतरा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य के 16 लाख मजदूरों के बीच वस्त्र वितरण करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि महिला मजदूरों को साड़ी व पुरुष मजदूरों को शर्ट-पैंट दिये जायेंगे. श्री भोक्ता ने बताया कि आठ लाख निबंधित मजदूर हैं और इतने ही मजदूर गैर निबंधित हैं. […]
चतरा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य के 16 लाख मजदूरों के बीच वस्त्र वितरण करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि महिला मजदूरों को साड़ी व पुरुष मजदूरों को शर्ट-पैंट दिये जायेंगे. श्री भोक्ता ने बताया कि आठ लाख निबंधित मजदूर हैं और इतने ही मजदूर गैर निबंधित हैं. वस्त्रों का वितरण सभी मजदूरों के बीच किया जायेगा.
11 फरवरी को रांची में विभाग की बैठक रखी गयी है, जिसमें राज्यभर के सभी श्रम अधिकारियों को बुलाया गया है. उस दिन सभी जिलों में वस्त्र वितरण की तिथि तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि राज्यभर में विभाग के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. युवाओं को प्रशिक्षण व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है. इन योजनाओं के तहत कार्यक्रम शीघ्र शुरू किये जायेंगे. राज्य भर के नियोजनालयों को सक्रिय किया जायेगा. सरकार युवाओं, बेरोजगारों व मजदूरों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.
चतरा में लाभान्वित होंगे 53 हजार मजदूर
मंत्री ने बताया कि चतरा जिले में करीब 53 हजार मजदूरों के बीच वस्त्रों का वितरण किया जायेगा. इनमें 33 हजार महिलाएं व 20 हजार पुरुष मजदूर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को चतरा में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. कई योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मालूम हो कि रघुवर दास सरकार के समय मजदूरों को बांटने के लिए वस्त्र खरीदे गये थे.