वज्रपात में चार लोग घायल

सिमरिया. प्रखंड के डाडी गांव मंे शुक्रवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात में चार लोग घायल हो गये़ जिसमें वाजिद अली, सकीना खातून, मुनेजा खातून व एदुल निशा शामिल है़ घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ जानकारी के अनुसार उक्त चारों खेत में रोपनी कर रहे थे़ इसी दौरान वज्रपात हुआ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 6:01 PM

सिमरिया. प्रखंड के डाडी गांव मंे शुक्रवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात में चार लोग घायल हो गये़ जिसमें वाजिद अली, सकीना खातून, मुनेजा खातून व एदुल निशा शामिल है़ घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ जानकारी के अनुसार उक्त चारों खेत में रोपनी कर रहे थे़ इसी दौरान वज्रपात हुआ और सभी घायल हो गये़

Next Article

Exit mobile version