….संघरी घाटी में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन

फोटो : हरिकीर्तन में शामिल लोग 8 सीएच 4 में़ चतरा. मंदिर निर्माण को लेकर संघरी घाटी में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ़ हठयोगी विश्वभंर नाथ द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी गयी़ घाटी में बजरंगबली व भगवान विश्वकर्मा की मंदिर बनाया जायेगा़ संघरी घाटी मंदिर निर्माण समिति द्वारा मंदिर का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

फोटो : हरिकीर्तन में शामिल लोग 8 सीएच 4 में़ चतरा. मंदिर निर्माण को लेकर संघरी घाटी में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ़ हठयोगी विश्वभंर नाथ द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी गयी़ घाटी में बजरंगबली व भगवान विश्वकर्मा की मंदिर बनाया जायेगा़ संघरी घाटी मंदिर निर्माण समिति द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है़ शनिवार से कार्य प्रारंभ किया जायेगा़ मंदिर निर्माण में पुलिस प्रशासन, समाज सेवी व आसपास के गांव के लोग सहयोग कर रहे है़ इस मौके पर पंकज दुबे, जितेंद्र पाठक, बिरजु तिवारी, देवेंद्र लाल, ललन यादव, मनोज तुरी, अभिषेक केसरी समेत कई लोग मौजूद थे़