…..टीएसपीसी ने देवर व विधवा भाभी की शादी करायी
फोटो : परिणय सूत्र में बंधते सुनील व कंचऩ गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. टीएसपीसी संगठन ने पत्थलगड्डा-गिद्धौर के सीमांत जंगल में जन अदालत लगा कर देवर-भाभी की शादी करवायी़ युवक मारंगी गांव के केसो यादव का पुत्र सुनील कुमार व महिला कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महुआय गांव के नागेश्वर यादव की पुत्री कंचन देवी की […]
फोटो : परिणय सूत्र में बंधते सुनील व कंचऩ गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. टीएसपीसी संगठन ने पत्थलगड्डा-गिद्धौर के सीमांत जंगल में जन अदालत लगा कर देवर-भाभी की शादी करवायी़ युवक मारंगी गांव के केसो यादव का पुत्र सुनील कुमार व महिला कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महुआय गांव के नागेश्वर यादव की पुत्री कंचन देवी की शादी रचायी गयी़ कंचन की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व सुनील के भाई के साथ हुई था़ उसके भाई का निधन लगभग डेढ वर्ष पूर्व हो गया था़ जिसके बाद दोनों मंे पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था़ इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी़ परिजनों ने आपसी सहमति से विवाह रचाने का प्रयास किया़ लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया था़ मामला टीएसपीसी संगठन में आया़ जहां ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों की शादी रचायी गयी़