परमात्मा का उपहार है राखी
चतरा. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चतरा के बीक प्रभा बहन ने सीआरपीएफ के कमांडेंट को तिलक लगा कर राखी बांधी़ यह कार्यक्रम रक्षा बंधन त्योहार के मौके पर किया गया़ साथ ही अध्यात्मिक रहस्यों के बारे में चर्चा की गयी़ इस मौके पर बीके प्रभा बहन ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने से […]
चतरा. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चतरा के बीक प्रभा बहन ने सीआरपीएफ के कमांडेंट को तिलक लगा कर राखी बांधी़ यह कार्यक्रम रक्षा बंधन त्योहार के मौके पर किया गया़ साथ ही अध्यात्मिक रहस्यों के बारे में चर्चा की गयी़ इस मौके पर बीके प्रभा बहन ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन भाई के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाती है़ जो शुद्ध, शीतल व सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देती है़ रक्षाबंधन एक अनोखा पर्व ही नहीं भारतीय संस्कृति व मानवीय मूल्यों को प्रत्यक्ष करने वाला है़ भाई-बहन के वैश्विक रिश्तों की याद दिलाती है़ यह एक परमात्मा का उपहार है़ वर्तमान समय में ऐसे ही अध्यात्मिक राखी स्वयं को और सर्व आत्माओं को बांधने की आश्वयकता है़ तभी हमारा भारत सर्वगुण संपन्न बनेगा़