बारिश में मकान ध्वस्त, तीन बकरी मरी
फोटो : सिमरिया 1 – ध्वस्त मकान. सिमरिया. प्रखंड के खपिया गांव में शनिवार की देर शाम तेज बारिश में दशरथ यादव का मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया़ जिसमें दब कर तीन बकरियों की मौत हो गयी़ साव ने बताया इस घटना में लगभग दस हजार का नुकसान हुआ है़ उन्होंने अंचल कार्यालय का […]
फोटो : सिमरिया 1 – ध्वस्त मकान. सिमरिया. प्रखंड के खपिया गांव में शनिवार की देर शाम तेज बारिश में दशरथ यादव का मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया़ जिसमें दब कर तीन बकरियों की मौत हो गयी़ साव ने बताया इस घटना में लगभग दस हजार का नुकसान हुआ है़ उन्होंने अंचल कार्यालय का आवेदन देकर आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है़