डायरिया व मलेरिया से तीन की मौत

कान्हाचट्टी. प्रखंड के सहातू गांव में डायरिया और मलेरिया से तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो गयी़ मलेरिया से सुकर भुइयां (50), रिंकू कुमारी (20) और डायरिया से टुनू भुइयां(55) की मौत हुई है़ जबकि गांव में मलेरिया से आठ-दस लोग ग्रसित हैं़ ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया से नरेश सिंह भोक्ता, रेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:00 PM

कान्हाचट्टी. प्रखंड के सहातू गांव में डायरिया और मलेरिया से तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो गयी़ मलेरिया से सुकर भुइयां (50), रिंकू कुमारी (20) और डायरिया से टुनू भुइयां(55) की मौत हुई है़ जबकि गांव में मलेरिया से आठ-दस लोग ग्रसित हैं़ ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया से नरेश सिंह भोक्ता, रेखा देवी, पिंटू कुमार समेत कई लोग पीडि़त है़ ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच कर पीडि़तों का इलाज किया़