24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप

पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है़ बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है़ आये दिन मामूली फॉल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहती है़ दोनों प्रखंड में इटखोरी पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है़ सबस्टेशन कर्मियों के मुताबिक सोमवार को इटखोरी-पीतिज लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 4:00 PM

पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है़ बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है़ आये दिन मामूली फॉल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहती है़ दोनों प्रखंड में इटखोरी पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है़ सबस्टेशन कर्मियों के मुताबिक सोमवार को इटखोरी-पीतिज लाइन में तार गिर जाने से विद्युत आपूर्ति ठप होने की बात कही गयी है़ जबकि कई फ्रेंचाइजी लाइन मैन प्रतिनियुक्त है़ इसके बावजूद मामूली फॉल्ट दूर नहीं किया जाता है़ उपभोक्ताओं में इसके खिलाफ रोष व्याप्त है़

Next Article

Exit mobile version