कसियाडीह वृद्धा आश्रम में पांच हजार फलदार पौधे लगाये गये
फोटो : पौधरोपण करते बीडीओ व अन्य 12 सीएच 6 में़ चतरा. सदर प्रखंड के सीमा पंचायत कसियाडीह गांव में बीडीओ सुनील वर्मा द्वारा वृक्षा रोपन किया गया़ तीन हेक्टेयर में करीब पांच हजार से अधिक पौधे लगाये गये़ मुखिया संजू देवी के नेतृत्व में मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण किया गया़ उक्त स्थल पर […]
फोटो : पौधरोपण करते बीडीओ व अन्य 12 सीएच 6 में़ चतरा. सदर प्रखंड के सीमा पंचायत कसियाडीह गांव में बीडीओ सुनील वर्मा द्वारा वृक्षा रोपन किया गया़ तीन हेक्टेयर में करीब पांच हजार से अधिक पौधे लगाये गये़ मुखिया संजू देवी के नेतृत्व में मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण किया गया़ उक्त स्थल पर पांच सौ आम, डेढ़ सौ नींबू, एक सौ अमरूद, डेढ़ सौ लीची के अलावा कई फलदार पौधे लगाये गये़ समाज सेवी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कसियाडीह में वृद्ध आश्रम चल रहा है़ जिले में यह पहला स्थान है जहां वृद्धाओं के लिए फलदार पौधे लगाये गये़ फलदार पेड़ों से होनेवाले लाभ को वृद्धा आश्रम मे रहने वाले लोगों सुविधा पहुंचायी जायेगी़ श्री सिंह ने बताया कि वृद्धा आसो देवी एक वर्ष से वृद्धा आश्रम में रह रही है़ बीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि जिले के लिये यह काफी सराहनीय पहल है़ इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे़