मुखिया का धरना कार्यक्रम स्थगित
टंडवा. वृद्धा पेंशन लाभुकों के सूची के अनुमोदन की मांग को लेकर गाड़ीलौंग मुखिया पियासा देवी द्वारा 13 अगस्त से आहूत अनिश्चिकालीन धरना स्थगित कर दी गयी है़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुखिया पियासा देवी ने बताया कि प्रशासन द्वारा वृद्धा पेंशन अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ उल्लेखनीय है कि […]
टंडवा. वृद्धा पेंशन लाभुकों के सूची के अनुमोदन की मांग को लेकर गाड़ीलौंग मुखिया पियासा देवी द्वारा 13 अगस्त से आहूत अनिश्चिकालीन धरना स्थगित कर दी गयी है़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुखिया पियासा देवी ने बताया कि प्रशासन द्वारा वृद्धा पेंशन अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ उल्लेखनीय है कि गाडीलौंग मुखिया ने वृद्धा पेंशन का अनुमोदन करने को लेकर 10 अगस्त का अल्टिमेटम जिला प्रशासन को दिया था़ जिसके बाद 13 अगस्त से धरना की चेतावनी दी थी़ लेकिन प्रशासन के पहल के बाद कार्यक्रम स्थगित हो गया.