बांकी व कोबनी गांव में पानी घुसा, ग्रामीण परेशान
हंटरगंज. प्रखंड में लगातार बारिश से कोबनी व बांकी गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है़ जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है़ स्कूल के अलावा दर्जनों घर टापू में तब्दील हो गया है़ इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के लोग उपाय में जुटे हुए है़ दूसरी ओर 200 एकड़ में लगे धान […]
हंटरगंज. प्रखंड में लगातार बारिश से कोबनी व बांकी गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है़ जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है़ स्कूल के अलावा दर्जनों घर टापू में तब्दील हो गया है़ इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के लोग उपाय में जुटे हुए है़ दूसरी ओर 200 एकड़ में लगे धान की खेती चौपट हो गयी़ बच्चें विद्यालय नहीं जा पा रहे है़ उक्त दोनांे गांव प्रखंड मुख्यालय से कट चुक ा है़ प्रखंड के केदली के अमरेंद्र कुमार केसरी के आठ एकड़ में लगे धान की खेती बाढ़ की चपेट मे आने से पूरी तरह बह गया़ इसके अलावा कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है़