profilePicture

Jharkhand News: चतरा में छापामारी में 14.835 किलो अफीम व 10.690 किलो डोडा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भुइयांडीह के पास चिलोय जाने वाले रास्ते में सुनसान झोपड़ी में अफीम की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 4:37 AM
an image

Jharkhand News: चतरा सदर पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर 14.835 किलो अफीम व 10.690 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नावाडीह गांव निवासी राजू कुमार सिंह है. उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

सुनसान झोपड़ी में चल रही थी अफीम की खरीद-बिक्री

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भुइयांडीह के पास चिलोय जाने वाले रास्ते में सुनसान झोपड़ी में अफीम की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनसान झोपड़ी के पास पहुंच कर छापेमारी व घेराबंदी कर प्लास्टिक के डब्बा में बंद 4.373 किलो अफीम के साथ राजू सिंह को पकड़ लिया.

Also Read: झारखंड में अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चतरा से 2.830 किलो मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

जंगल का लाभ उठाकर भाग गया एक तस्कर

जंगल का लाभ उठा कर एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार राजू की निशानदेही पर भागे हुए तस्कर मंगर गंझू के कुंदा थाना क्षेत्र के चुरकी सलगी गांव स्थित घर में कुंदा पुलिस के सहयोग से छापामारी की गयी. इस दौरान तीन स्टील केन में बंद 10.462 किलो अफीम व 10.690 किलो डोडा जब्त किया गया.

एक तस्कर को पुलिस ने जेल भेजा

इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के चतरा में अफीम और गांजा के साथ पारा टीचर अरेस्ट, बाइक जब्त

मादक पदार्थों के कारोबार में लगे लोगों को छोड़ा नहीं जायेगा : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी व कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार हेंब्रम, सिकंदर सिंकु व जिला बल के कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version