आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना 22 को
कुंदा. कुंदा प्रखंड कार्यालय के सभी कार्य कुंदा में ही कराये जाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण 22 अगस्त को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे़ धरना का नेतृत्व प्रखंड नागरिक मोरचा करेगा़ मोरचा के सदस्यों ने उपायुक्त को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है़ सदस्यों ने बताया कि कुंदा अंचल का कार्य […]
कुंदा. कुंदा प्रखंड कार्यालय के सभी कार्य कुंदा में ही कराये जाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण 22 अगस्त को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे़ धरना का नेतृत्व प्रखंड नागरिक मोरचा करेगा़ मोरचा के सदस्यों ने उपायुक्त को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है़ सदस्यों ने बताया कि कुंदा अंचल का कार्य 10 किमी दूर प्रतापपुर अंचल कार्यालय में किया जाता है़ इस कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है़ आपूर्ति कार्यालय प्रतापपुर में ही चलता है. इस कारण कार्डधारियों को राशन नहीं मिलता है़ आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय नहीं आते हैं़