पथ बनने से यात्रियों को हो रही परेशानी
प्रतापपुर. जोरी में पथ का निर्माण होने से प्रतापपुर से यात्री बसों का परिचालन ठप हो गया़ इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है़ सबसे अधिक परेशानी चतरा व हजारीबाग आने-जाने वाले लोगों को हो रही है़ ज्ञात हो कि प्रतापपुर-कुंदा पथ पर कंदवातरी में पुल निर्माण कार्य अधूरा है़ इस कारण वाहनों […]
प्रतापपुर. जोरी में पथ का निर्माण होने से प्रतापपुर से यात्री बसों का परिचालन ठप हो गया़ इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है़ सबसे अधिक परेशानी चतरा व हजारीबाग आने-जाने वाले लोगों को हो रही है़ ज्ञात हो कि प्रतापपुर-कुंदा पथ पर कंदवातरी में पुल निर्माण कार्य अधूरा है़ इस कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है़ सिर्फ छोटे वाहन ही चतरा पहुंच रहे हैं़ छोटे वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.