पुनरीक्षण कार्य 15 तक पूरा करें : उपायुक्त
सिमरिया : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हंसराज सिंह सोमवार को प्रखंड के बानासांड़ी गांव पहुंच कर मतदाता सूची संशोधन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने भौतिक जांच की बूथ संख्या 66 व 67 में बीएलओ द्वारा मृतक व दूसरे स्थान पर रह रहे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने की जांच की. ग्रामीणों […]
सिमरिया : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हंसराज सिंह सोमवार को प्रखंड के बानासांड़ी गांव पहुंच कर मतदाता सूची संशोधन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने भौतिक जांच की बूथ संख्या 66 व 67 में बीएलओ द्वारा मृतक व दूसरे स्थान पर रह रहे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने की जांच की.
ग्रामीणों से इस बारे में गहन पूछताछ की. उन्होंने शिक्षण, प्रशिक्षण, महाविद्यालय में आयोजित बीएलओ का प्रशिक्षण में भाग लिया. उपायुक्त ने 15 जून तक पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के एक प्रतिशत जांच के तहत बानासांड़ी पहुंचे थे. उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस मौके पर ऐसी रामलखन गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सह डीडब्ल्यूओ नवीन किशोर सुवर्णो, बीडीओ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.