एनटीपीसी को लेकर आंदोलित रैयत हुए गदगद

फोटो : टंडवा 4 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रैयतों ने दिया था धरना (फाइल फोटो)टंडवा. एनटीपीसी को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन होने से एनटीपीसी लगवाने को लेकर आंदोलित रैयतों में हर्ष है. एनटीपीसी अधिग्रहित जमीन के नीचे कोयला होने की वजह से प्लांट को अन्य दूसरे जगह ले जाने की बात चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:01 PM

फोटो : टंडवा 4 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रैयतों ने दिया था धरना (फाइल फोटो)टंडवा. एनटीपीसी को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन होने से एनटीपीसी लगवाने को लेकर आंदोलित रैयतों में हर्ष है. एनटीपीसी अधिग्रहित जमीन के नीचे कोयला होने की वजह से प्लांट को अन्य दूसरे जगह ले जाने की बात चल रही थी़ टंडवा में ही एनटीपीसी को स्थापित करने को लेकर रैयतों ने धरना, प्रदर्शन, अनशन आदि किया था़ रैयतों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया था. रैयतों ने कोयला व ऊर्जा मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था़ इसके बाद परियोजना को हरी झंडी मिली थी़

Next Article

Exit mobile version