गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने को लेकर हस्ताक्षर अभियान
फोटो : हस्ताक्षर अभियान चलाते सदस्य 21 सीएच 7 में़ चतरा. चतरा संगत ने गुरुवार को गो माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया.शहर के कई जगहों में घूम-घूम कर लोगों से हस्ताक्षर कराया गया़ इस मौके पर गुदरी बाजार स्थित संगत में आमसभा की गयी़ आमसभा में उपस्थित धर्म […]
फोटो : हस्ताक्षर अभियान चलाते सदस्य 21 सीएच 7 में़ चतरा. चतरा संगत ने गुरुवार को गो माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया.शहर के कई जगहों में घूम-घूम कर लोगों से हस्ताक्षर कराया गया़ इस मौके पर गुदरी बाजार स्थित संगत में आमसभा की गयी़ आमसभा में उपस्थित धर्म प्रेमियों ने बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन महाराज संत उमाकांत जी के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग की़ प्रस्ताव को संसद व विधानसभा में पारित कराने को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पास भेजने का निर्णय लिया गया़