सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल
मयूरहंड : प्रखंड के उपरांध निवासी रमून साव की पत्नी तेतरी देवी (55) की मौत सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बनहा मोड़ के समीप हो गयी़ उक्त महिला अपने भतीजा हेमंत के साथ मोटरसाइकिल से करमा से अपने घर लौट रही थी़ तभी उसके भतीजा ने मोटरसाइकिल का संतुलन खो दिया, जिससे दोनों […]
मयूरहंड : प्रखंड के उपरांध निवासी रमून साव की पत्नी तेतरी देवी (55) की मौत सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बनहा मोड़ के समीप हो गयी़ उक्त महिला अपने भतीजा हेमंत के साथ मोटरसाइकिल से करमा से अपने घर लौट रही थी़ तभी उसके भतीजा ने मोटरसाइकिल का संतुलन खो दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े, स्थानीय लोगों ने दोमों को इलाज के लिये रांची भेज दिया़ रांची ले जाने के क्रम में महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी.