चेतना भारती गुरुकुल में अभिभावक मिलन समारोह
त्र समारोह में 600 अभिभावकों ने भाग लिया फोटो : अभिभावकों को संबोधित करते संस्थापक 3 सीएच 7 में ़ चतरा. चेतना भारती गुरुकुल आवासीय कैंप परिसर में बुधवार को अभिभावक मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में कुंदा, लावालौंग, हंटरगंज व प्रतापपुर प्रखंड के लगभग 600 अभिभावक शामिल हुए़ मुख्य अतिथि चेतना भारती संस्था के संस्थापक […]
त्र समारोह में 600 अभिभावकों ने भाग लिया फोटो : अभिभावकों को संबोधित करते संस्थापक 3 सीएच 7 में ़ चतरा. चेतना भारती गुरुकुल आवासीय कैंप परिसर में बुधवार को अभिभावक मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में कुंदा, लावालौंग, हंटरगंज व प्रतापपुर प्रखंड के लगभग 600 अभिभावक शामिल हुए़ मुख्य अतिथि चेतना भारती संस्था के संस्थापक विनय सेंगर ने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है़ यह प्रयास 1999 से लगातार जारी है़ इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक पेश किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता, सोनिया, स्वेता, निशा, मुकेश आदि ने अहम भूमिका निभायी़