कॉलेज के समुचित विकास के लिए पहल करने का संकल्प

त्रगुणात्मक शिक्षा व विकास की संभावनाएं पर चर्चाफोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य 3 सीएच 4 मंे़ चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को गुणात्मक शिक्षा, विकास की संभावनाएं व समाधान विषय पर कार्यशाला हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को सकार करने व कुलपति डॉ गुरदीप सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

त्रगुणात्मक शिक्षा व विकास की संभावनाएं पर चर्चाफोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य 3 सीएच 4 मंे़ चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को गुणात्मक शिक्षा, विकास की संभावनाएं व समाधान विषय पर कार्यशाला हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को सकार करने व कुलपति डॉ गुरदीप सिंह के विजन व मिशन पर चर्चा की गयी़ कॉलेज के समुचित विकास के लिए जोरदार पहल करने का संकल्प लिया गया़ मुख्य अतिथि विभावि के सिंडिकेट मेंबर सूबेदार पासवान ने विश्वविद्यालय स्तर पर हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया़ कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ शिवकुमार ने की़ मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम व इतिहास के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी उपस्थित थे़ मंच संचालन डॉ रामानंद पांडेय व डॉ मनीष दयाल ने किया.धन्यवाद ज्ञापन डॉ उदय कुमार सिंह ने किया़ मौके पर कॉलेज के कई व्याख्याता, प्रशिक्षु शिक्षक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version