बिरहा संपन्न, जागरण आज

फोटो : टंडवा 5 में उदघाटन करते अध्यक्ष व मुखिया टंडवा. गणेश महोत्सव में मंगलवार की रात्रि दो गोला बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन मुखिया राजेंद्र नायक व पूजा समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने किया़ वाराणसी से आये भृगु नाथ शर्मा व रानी राव आंबेडकर की टीम ने लोगों को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

फोटो : टंडवा 5 में उदघाटन करते अध्यक्ष व मुखिया टंडवा. गणेश महोत्सव में मंगलवार की रात्रि दो गोला बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन मुखिया राजेंद्र नायक व पूजा समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने किया़ वाराणसी से आये भृगु नाथ शर्मा व रानी राव आंबेडकर की टीम ने लोगों को कई प्रसंग सुनाये. बिरहा को युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों ने पसंद किया़ गुरुवार की रात आसनसोल से आये कलाकार गणेश पूजा महोत्सव में जागरण प्रस्तुत करेंगे़ वहीं पूजा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है़ कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि गुप्ता, नंदा थापा, रंजीत, संजीत, प्रमोद भारती आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं़

Next Article

Exit mobile version