हिंसक झड़प में 12 लोग घायल

इटखोरी : हलमत्ता गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में किया गया. इनमें एक व्यक्ति मेघन यादव की स्थिति काफी गंभीर है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष ने एक दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

इटखोरी : हलमत्ता गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में किया गया. इनमें एक व्यक्ति मेघन यादव की स्थिति काफी गंभीर है.

जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर तलवार व कुल्हाड़ी से हमला किये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हलमत्ता गांव पहुंची. घटना का कारण अलग-अलग बताया जा रहा है. घायल ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने बताया कि मैं स्कूल में था तभी सकलदेव यादव मुङो बुला कर अपने घर ले गया. घर में बंद कर बेरहमी से पीटने लगा तथा टांगी निकाल कर जानलेवा हमला किया.

किसी तरह जान बचा कर भागा. घटना की सूचना गांव वालों को दिया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जागो यादव ने बताया कि गांव के कुछ व्यक्ति हमारे घर के सामने से बिजली का तार ले गये हैं. सोमवार की शाम हमारा पोता फुटून यादव बिजली तार की चपेट में आ गया. जब हम तार ले जाने का विरोध किये तो गांव के लोग घर पर हमला कर मारपीट करने लगे. बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हुई है.

दोनों पक्ष ने शिकायत की

मारपीट की घटना में दोनों पक्ष ने इटखोरी थाना में शिकायत की. पहले पक्ष की ओर से जागो यादव ने कौलेश्वर यादव, बिरन राणा, निरंजन यादव, प्रितम यादव, होरिल यादव, हरि यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से कौलेश्वर यादव ने सकलदेव यादव, नालो यादव, रामलाल यादव, मेघन यादव, जागो यादव के खिलाफ शिकायत की है.

थाना प्रभारी ने घायल का इलाज कराया

जिंदगी और मौत से जूझते हलमत्ता गांव निवासी मेघन यादव के हालत पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार को रहम आ गया. उन्होंने खून से लथपथ मेघन को तत्काल स्वयं तौलिया बांध कर वाहन पर बैठाया तथा पीएचसी में भरती कराया.

घायलों को रेफर किया गया

इटखोरीत्नहलमत्ता गांव में मारपीट की घटना में घायल ग्यारह लोगों को हजारीबाग रेफर किया गया है. डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि सभी को अंदरूनी चोट लगी है. इनमें मथुरा यादव, रामलाल यादव, जगदीश यादव, सकलदेव यादव, नाथो यादव, मेधन यादव, गीता देवी, राजेश यादव, कौलेश्वर, हरि व स्वरूपा शामिल हैं.

बच्चा घायल : चतरात्नछठ तालाब निवासी मुकेश कुमार का एक वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार कूकर के गैस से मंगलवार को जल कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version