पावर ग्रिड 2015 तक बनेगा : अतुल

इटखोरीः ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर अधिकारियों का पांच सदस्यीय दल शुक्रवार को इटखोरी पहुंचा. सदस्यों ने चोरकारी पवार ग्रिड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. टीम में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल कुमार, हजारीबाग ट्रांसमिशन जोन के जीएम अजय प्रसाद, विद्युत संचरण के इएसइ एस के वर्मा, कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2014 1:29 AM

इटखोरीः ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर अधिकारियों का पांच सदस्यीय दल शुक्रवार को इटखोरी पहुंचा. सदस्यों ने चोरकारी पवार ग्रिड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. टीम में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल कुमार, हजारीबाग ट्रांसमिशन जोन के जीएम अजय प्रसाद, विद्युत संचरण के इएसइ एस के वर्मा, कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता व फ्लोमोर के उपनिदेशक एन के ओझा थे. पत्रकारों से बात करते हुए अतुल कुमार ने कहा कि अब तक के कार्यो से संतुष्ट हैं.

मार्च 2015 तक पावर ग्रिड बन कर तैयार हो जायेगा. पावर ग्रिड की विद्युत क्षमता 250 मेगावाट होगी. चतरा जिला को सरप्लस बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण काम प्रभावित हुआ है. अब तेजी से काम होगा. ग्रिड निर्माण के सभी उपकरण साइट पर उपलब्ध हैं.
तीन सदस्यीय टीम गठित
कार्य की प्रगति का मुआयना करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें ट्रांसमिशन जोन के जीएम अजय प्रसाद, ऊर्जा संरक्षण के इएसइ एम के वर्मा तथा कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता शामिल हैं. उक्त दल कार्यो का निरीक्षण कर प्रत्येक 15 दिन की प्रगति रिपोर्ट देंगे.
सिविल वर्क से असंतुष्ट
प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल कुमार पावर ग्रिड कार्य स्थल के सिविल वर्क (चहारदीवारी निर्माण कार्य) से असंतुष्ट हुए. उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता को शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
क्या लाभ होगा
पावर ग्रिड सब स्टेशन(220/132/33 केवी) के निर्माण होने पर चतरा जिला को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी. लोगों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version