फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन :

चतरा. पाराडीह पंचायत के लरकुआ मैदान में मतिया सांगा की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ टूर्नामेंट का उदघाटन प्रमुख निशा कुमारी व मुखिया चांदो देवी ने किया़ उदघाटन मैच लरकुआ बनाम पकरिया के बीच खेला गया़ इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, पंकज, प्रमोद तिग्गा आदि थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2014 1:30 AM

चतरा. पाराडीह पंचायत के लरकुआ मैदान में मतिया सांगा की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ टूर्नामेंट का उदघाटन प्रमुख निशा कुमारी व मुखिया चांदो देवी ने किया़ उदघाटन मैच लरकुआ बनाम पकरिया के बीच खेला गया़ इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, पंकज, प्रमोद तिग्गा आदि थे.