चतरा और सिमरिया विधानसभा में नोटा से भी कम 15 प्रत्याशियों को वोट मिले
चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट का चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. पांच प्रखंड व एक नगर परिषद वाले चतरा विधानसभा में नतीजा लोजपा के पक्ष में हुआ. वहीं सात प्रखंड वाले सिमरिया विधानसभा में नतीजा भाजपा के पक्ष में हुआ.
चतरा. चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट का चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. पांच प्रखंड व एक नगर परिषद वाले चतरा विधानसभा में नतीजा लोजपा के पक्ष में हुआ. वहीं सात प्रखंड वाले सिमरिया विधानसभा में नतीजा भाजपा के पक्ष में हुआ. इस बार दोनों विधानसभा के 15 प्रत्याशियों को नोटा (नन ऑफ द एबव) से भी कम वोट मिला, जिसमें चतरा विस के सात प्रत्याशी व सिमरिया विस के आठ प्रत्याशी शामिल हैं. दोनों विधानसभा के 14999 वाेटर ऐसे हैं, जिन्हें कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया, इसलिए नोटा उन्होंने का बटन दबाया. चतरा में 8071 व सिमरिया में 6928 मतदाताओं ने नोटा में अपना वोट दिया. चतरा में भाकपा के डोमन भुइयां, निर्दलीय अशोक कुमार गहलोत, एआइएमआइएम के सुबोध पासवान, बसपा के चंद्रशेखर कुमार, सागर राम, माकपा के पुन भुइयां, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक डोम व सिमरिया में भाकपा के सुरेश कुमार, निर्दलीय सदानंद भुइयां, बसपा के रामावतार राम, निर्दलीय शंकर रजक, निर्दलीय विकास कुमार, निर्दलीय विनोद कुमार, झारखंड पार्टी के लालकिशोर दास, निर्दलीय विनय कुमार ने नोटा से भी कम वोट प्राप्त किया. चतरा विस में सबसे ज्यादा नोटा का उपयोग 16वें राउंड में 646 मतदाताओं ने किया. वहीं सबसे कम 27वें राउंड में 55 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया. वहीं पोस्टल बैलेट में 26 मतदाताओं ने नोटा पर टिक लगाया. सिमरिया विस में सबसे ज्यादा नोटा का उपयोग पहला राउंड में 672 मतदाताओं ने किया. सबसे कम 24वें राउंड में 110 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया. वहीं पोस्टल बैलेट पर 26 मतदाताओं ने नोटा पर टिक लगाया. किस राउंड में कितना मिला नोटा चतरा विस में पहले राउंड में 355, दूसरे में 237, तीसरे में 349, चौथे में 239, पांचवें में 413, छठे में 307, सातवें में 333, आठवें में 193, नौवें में 248, 10वें में 330, 11वें में 435, 12वें में 271, 13वें 275, 14वें 303, 15वें में 427, 16वें में 646, 17वें 518, 18वें में 363, 19वें 410, 20वें में 223, 21वें में 299, 22वें 256, 23वें में 185, 24वें में 180, 25वें में 101, 26वें में 94, 27वें राउंड में 55 व बैलेट पेपर में 26 नोटा में वोट पड़े. वहीं सिमरिया में पहले राउंड में 672, दूसरे में 562, तीसरे में 486, चौथे में 238, पांचवें में 251, छठे में 314, सातवें में 354, आठवें में 237, नौवें में 286, 10वें में 253, 11वें में 316, 12वें में 293, 13वें में 147, 14वें में 201, 15वें में 213, 16वें में 212, 17वें में 256, 18वें में 239, 19वें में 268, 20वें में 289, 21वें में 197, 22वें में 218, 23वें में 302, 24वें राउंड में 110 व पोस्टल बैलेट में 14 वोट नोटा में पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है