कोयला लदे 15 वाहनों ने किया नियम का उल्लंघन, कार्रवाई
टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ पर कोयला ढुलाई कर रहे 15 वाहनों पर नियम का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गयी है.
टंडवा. टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ पर कोयला ढुलाई कर रहे 15 वाहनों पर नियम का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गयी है. एसडीओ सन्नी राज ने सड़क पर बगैर तिरपाल ढके व नो एंट्री का उल्लंघन करने के मामले में यह कार्रवाई की है. बताया गया कि सभी वाहन नो एंट्री प्वाइंट पर गलत तरीके से पार्किंग में खड़े थे, जिसके कारण आम वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी. मामले को लेकर एसडीओ ने सभी वाहनों की सूची तैयार कर जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. इस कार्रवाई से कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
पिटाई के बाद चोरी के आरोपी को पुलिस को सौंपा
सिमरिया. डाडी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात चोरी के आरोप में एक युवक की जम कर पिटाई की. शुक्रवार सुबह उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक खपिया गांव का रहनेवाला है. वह गुरुवार की रात खस्सी चोरी करने अपने दो दोस्तों के साथ यहां आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. वहीं दो युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि पकड़े गये युवक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है