चतरा:रांची में अभाविप कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को केसरी चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. अभाविप कार्यकर्ता सीएम के पुतला के साथ शहर के मारवाड़ी मुहल्ला, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, जतराहीबाग समेत पूरे नगर का भ्रमण किया़ चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया़ प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के लोग शैक्षणिक अराजकता व कॉलेज की समस्या को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपने गये थ़े
इसी दौरान सीएम के आदेश पर पुलिस ने छात्रों को बेरहमी से पीटा़ इसका खामियाजा सीएम को आने वाले विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा़ चतरा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा देने की मांग की़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, शिक्षा विरोधी सरकार इस्तीफा दो आदि नारे लगाय़े इस मौके पर धीरज कुमार के अलावे अनिल, विनीत, अभय, अमित, अंकित, रवि, श्रवण, शैलेश, शुभम, आकाश, बंटी, पुष्पकांत, शुशांत, आलोक के अलावे काफी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थ़े
सीएम का पुतला दहन : इटखोरी. एवीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकार की बर्बरता कार्रवाई की निंदा की. इस मौके पर प्रवीण सिंह, शिशुपाल, गौतम, सौरभ कुंदन, मोहित, संदीप, रौनक आदि थे.