आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू इट पैकेट उपलब्ध नहीं
चतरा. आंगनबाड़ी केंद्रांे में रेडी टू इट पैकेट उपलब्ध नहीं होने से बुधवार को टीएचआर नहीं हो पायेगा़ आपूर्तिकर्ता की ओर से अक्तूबर माह का पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है़ टीएचआर नहीं होने से गर्भवती, धातृ महिलाओं व बच्चों को पैकेट से वंचित रहना पड़ेगा़ सीडीपीओ मीना ठाकुर ने बताया कि आपूर्तिकर्ता ने रेडी […]
चतरा. आंगनबाड़ी केंद्रांे में रेडी टू इट पैकेट उपलब्ध नहीं होने से बुधवार को टीएचआर नहीं हो पायेगा़ आपूर्तिकर्ता की ओर से अक्तूबर माह का पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है़ टीएचआर नहीं होने से गर्भवती, धातृ महिलाओं व बच्चों को पैकेट से वंचित रहना पड़ेगा़ सीडीपीओ मीना ठाकुर ने बताया कि आपूर्तिकर्ता ने रेडी टू इट पैकेट चतरा के लिए भेजा है. वाहन खराब होने के कारण समय पर पैकेट नहीं पहुंच पाया़